असलहा सप्लायर भाजपा जिला मंत्री को पुलिस ने दबोचा छुड़ाने के लिये पैरोकारों की होड़
अम्बेडकरनगर सत्ता पक्ष के एक जिला पदाधिकारी को दर्जनों अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर एसओजी टीम जहाँ किसी मध्यस्थता का इंतजार कर रही है वही चर्चा है कि सत्ता पक्ष के नेता अपने नेता को बचाने की जुगत में है।अब देखना यह होगा कि डील सफल होती है अथवा नेता को हवालात की सैर करना होगा।मुख्यमंत्री योगी जी की सख्ती इन दिनों देखने में मिल रही हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अंबेडकर नगर के गोविंद साहब के समीप गांव का निवासी इंद्रेश निषाद विगत 20 घंटे से एसओजी अंबेडकरनगर की गिरफ्त में है इस प्रकार की चर्चाएं उनके गांव तथा पास पड़ोस में सुनने को मिलने लगी है सूत्रों का कहना है की सत्ता पक्ष का होने के नाते पुलिस दबाव में मामले का लीपापोती भी कर सकती हैl
दबे जुबान से एसओजी टीम के एक सदस्य ने बताया कि मामला सत्य है लेकिन आगे मैं कुछ भी नहीं कहूंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रेश निषाद अवैध कट्टे का व्यवसाय करते हैं इस प्रकार की चर्चा उनके गांव के आसपास भी सुनने में आने लगी हैl
इतना ही नहीं इंद्रेश भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला कमेटी के जिला मंत्री पद पर आसीन है अब देखना है माननीय मुख्यमंत्री जी का अपराध मुक्त का नारा अमल में आता है अथवा पुलिस विभाग के लोग कुछ खेला करके मामले का रफा-दफा कर देते हैं आगे क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगाl