डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन/ अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन/ अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया


अंबेडकर नगर    जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन/ अपूर्ण परियोजनाओं ( सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए गए कि ऐसी परियोजनाएं जो पूर्ण हो गई हैं परंतु छोटी-छोटी कमियों के कारण हस्तगत नहीं हो पा रही हैं ।ऐसी परियोजनाओं में 1 सप्ताह के भीतर उन कमियों को दूर कराते हुए हस्तगत की कार्यवाही पूर्ण कराकर जिला अर्थ  संख्या अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी द्वारा पैकफेड के प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराएं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।इस दौरान जिलाधिकारी सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास निर्माण इकाई द्वारा 3 वर्षों से परियोजना को अनावश्यक रूप से विलंबित रखने एवं अभी तक पूर्ण ना होने पर एफ. आई .आर. दर्ज करवा कर अवगत कराया जाए।जिलाधिकारी द्वारा आवास विकास निर्माण इकाई को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया कि किछौछा दरगाह शरीफ के पर्यटन विकास कार्यों को पूर्ण करें। यदि इसमें कोई समस्या आ आ रहे हो तो उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान पूर्ण कराएं। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अर्थ संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अनुपम सिंह ,भूपेंद्र तिवारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।