नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी से जनपद मुख्यालय के सभी रोड पर आए दिन रहता है जाम, लोग परेशान
अंबेडकर नगर नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी से नई सड़क शहजादपुर रोड़ पर प्रति दिन रहता है जाम, लोग परेशान
नगरपालिकाप्रशासन की अनदेखी के कारण तहसील चौराहा फवारा तिराहा बस अड्डा रेलवे स्टेशन पाहितीपुर चौराहा जीप कार मोटरसाइकिल का अघोषित स्टेंड बन जाने तथा लोगो के आवागमन के लिए बने फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण जाम दर जाम से लोगों को रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है। हालात यह है कि लोगों द्वारा सुझाव दिए जाने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन लोगों की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित रहा है। लोगों ने भाजपा के नगरपालिका बोर्ड के नकारा पन पर रोष प्रकट किया है कस्बे के लोगों ने वहीं चेयरमैन की कार्यशैली पर भी असंतोष जाहिर किया है। राजकीय अस्पताल के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के कारण आए दिन जाम होने वाली समस्या से मरीजों को भी रूबरू होना पड़ रहा है। अनेक बार जाम में एंबुलेंस 108 को भी जाम में फंस जाने से गंभीरावस्था वाले घायल मरीजों की जान को जोखिम बना रहता है। कई बार रोगियों को जाम जैसे हालात के कारण देर से अस्पताल में पहुंचाना पड़ता है।
लोगों द्वारा बार बार प्रशासन को जानकारी देने तथा खबरों के प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है।
लापरवाहीकी हद का आलम यह है कि कई जीप कार व मोटरसाइकिल चालक वाहनों को सड़क मार्ग पर छोड़ कर ही बाजार में खरीददारी करने चले जाते है। जिसके कारण जाम जैसे हालात बन जाते है। वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी भारी बना हुआ है।