परिवार के सुख व समृद्धि के लिए  आज उल्लास के साथ मनाई जाएगी देवोत्थानी एकादशी, तैयारियां पूरी

परिवार के सुख व समृद्धि के लिए  आज उल्लास के साथ मनाई जाएगी देवोत्थानी एकादशी, तैयारियां पूरी


अंबेडकरनगर। परिवार के सुख व समृद्धि के लिए मनाए जाने वाले प्रबोधिनी एकादशी पर्व की तैयारियां एक दिन पहले मंगलवार को पूर्ण कर ली गईं। मंदिरों व घाटों की न सिर्फ समुचित साफ सफाई का कार्य एक दिन पहले पूरा कर लिया गया बल्कि रंग रोगन व साज सजावट भी पूरा किया गया। पर्व के उल्लास में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए लगभग पूरे दिन जिला मुख्यालय से लेकर अन्य बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। सिंघाड़ा, गन्ना व शकरकंद की जमकर खरीदारी की। साथ ही पर्व के दिन व्रत रखने वालों ने पूजन अर्चन व व्रत संबंधित सामग्रियों की भी बढ़ चढ़कर खरीदारी की। उधर पवित्र श्रवण क्षेत्र से प्रारंभ होने वाली सप्तकोसी परिक्रमा को लेकर भी सभी जरूरी जरूरी तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर ली गईं।
एकादशी पर्व का उल्लास मंगलवार को जिले में चहुंओर दिखा। पर्व की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही पूर्ण कर ली गईं। पवित्र शिवबाबा, पुराने तहसील तिराहा के निकट स्थित गायत्री मंदिर, नई सड़क स्थित काली मंदिर के अलावा टांडा, जलालपुर, आलापुर व भीटी तहसील क्षेत्रों में भी स्थित मंदिरों की विशेष साफ सफाई का कार्य एक दिन पहले पूरा कर लिया गया। पर्व के दिन होने वाली सप्तकोसी परिक्रमा को लेकर भी तैयारियां पूरी हो गईं। बताते चलें कि सप्तकोसी परिक्रमा पवित्र श्रवणक्षेत्र से प्रारंभ होती है। इसे देखते हुए श्रवणक्षेत्र परिसर व सरोवर में विशेष साफ सफाई, पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था पूरी कर ली गई।
पर्व के उल्लास में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए मंगलवार को दिनभर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदारों ने पहुंचकर खरीदारी की। जगह जगह सजी गन्ने, शकरकंद व सिंघाड़ा की खरीदारों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की। जिला मुख्यालय पर अकबरपुर अयोध्या मार्ग, शहजादपुर, नई सड़क, बस स्टेशन क्षेत्र के अलावा जलालपुर, टांडा, आलापुर, रामनगर, जहांगीरगंज, बसखारी, कटेहरी, महरुआ, भीटी, हजपुरा के अलावा कई अन्य बाजारों में सजी गन्ने, शकरकंद व सिंघाड़ा की दुकानों पर सुबह से खरीदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
पर्व के दिन व्रत रखने वालों ने संबंधित बाजारों में पहुंचकर व्रत संबंधित सामग्रियों की बढ़ चढ़कर खरीदारी की। उधर पर्व को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रमुख मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने पर्व में गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।