फव्वारे तिराहे से पुलिस चौकी शहजादपुर फोरलेन के निर्माण के कारण लग रहा जाम
अंबेडकर नगर_फोरलेन का निर्माण शुरू होने के बाद से कस्बे से गुजरने वाली सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है। प्रतिदिन लगने वाला जाम में दुकानदार से लेकर जिम्मेदार विभाग भी इसके मुख्य कारण है। विभागों द्वारा समय-समय पर कार्यवाही ना होने से जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। इस कारण बसें व अन्य यात्री वाहन फंस जाने से लोगों को जान बचाना मुश्किल रहा।
कस्बे से जाने वाले ट्रैफिक को यातायात पुलिस ने किसी प्रकार जाम को निकलवाना शुरू किया। भारी वाहनों के गुजरने के उपयुक्त न होने के कारण यह मार्ग पहले ही ऊबड़ खाबड़ होकर गढ्डों में तब्दील हो चुका है। इस कारण इस पर भी यातायात संचालन सुगम नहीं रहा जिससे जाम खुलने में घंटों लग गए।
सड़क के आसपास बने घरों में वाहनों के गुजरने से धूल के इतने गुबार उड़े कि परिवारों का सांस लेना मुश्किल हो गया। घंटों लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए। देवेंद्र विश्वकर्मा की आंखें खराब रहती है। उनका कहना था कि हम जैसे लोग तो यह स्थिति बनी रहने पर अंधे हो जाएंगे। सुरेद्र मिश्र ने इस मार्ग के किनारे की पूरी आबादी दमे की गिरफ्त में आने की आशंका प्रकट की।
जाम के कारण बार-बार बाजार से हैवी ट्रैफिक गुजारने की नौबत की वजह से दुकानदारों का कारोबार चौपट हो रहा है। कपड़ा व्यवसायी जय खत्री ने कहा कि दुकान की धूल झाड़ते पूरा दिन निकल जाता है, कारोबार कैसे करे। कास्मेटिक विक्रेता दीपू यादव ने कहा कि धूल के कारण उनकी दुकान पर महिलाएं फटकती भी नहीं है। अन्य दुकानदारों ने भी इसी तरह की तकलीफ बयान की।
जाम के कारण आम लोगों को भी पैदल रोड पार करने में अपनी जान जोखिम में डालना पड़ता है। गन्ना तौल कराने के पश्चात किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली अधिक संख्या में मुख्य बाजार के अंदर से आ रही हैं। जबकि दिन में इन वाहनों का संचालन बाईपास से होना चाहिए जिससे जाम की स्थिति कस्बे में ना उत्पन्न हो सके। प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।