ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार अधिवक्ता की मौत

ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार अधिवक्ता की मौत


अम्बेकरनगर_महरुआ मोपेड से जनपद न्यायालय जा रहे अधिवक्ता की बुधवार सुबह महरुआ बाजार के पास ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। घटना में उनके चाचा घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। हादसे से काफी देर तक अकबरपुर सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल रहा।जानकारी के अनुसार, भीटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिगिरियावां निवासी अधिवक्ता रामबक्स यादव (40) अपने चाचा छठिराम यादव (47) को साथ लेकर अपनी मोपेड से अकबरपुर के लिए निकले थे। वे जनपद न्यायालय परिसर में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे। बताया जाता है कि वे महरुआ बाजार के पूर्वी छोर पर पहुंचे थे तभी पेट्रोल पंप से अचानक निकली एक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। इससे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चाचा घायल हो गए। घायल को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि अधिवक्ता का शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई।
सुबह नौ बजे करीब हुई इस घटना के बाद अकबरपुर सुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए थम सा गया। इसी बीच ट्रेलर वाहन को मौके पर छोड़ चालक भाग निकलने में कामयाब हो गया। कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जानकारी मिलते ही थोड़ी देर में महरुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में महरुआ थाने भिजवा दिया। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है। प्रभारी एसओ शिव सुमेर यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।