यातायात व्यवस्था न सुधार हुआ, न नियमों का पालन हो रहा
अम्बेडकरनगर। मौके पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात माह मनाया जा रहा है। यातायात माह में भी यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। माह में भी जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। माह में भी सड़कों में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जो यातायात नियमों का हरगिज पालन नहीं करते हैं। माह में चेकिंग तो हो रही है मगर केवल खानापूर्ति की जा रही है। चेकिंग भी केवल प्रमुख स्थानों और चौराहों पर हो रही है। इससे नियमों का उल्लघंन करने वाले वैकल्पिक मार्गों से आराम से गुजर रहे हैं।
यातायात पुलिस बीते एक नवम्बर से सिविल पुलिस के साथ यातायाता माह मना रही है। यातायात माह 30 नवम्बर तक मनाया जाएगा। यातायात माह के 24दिन बीत चुके हैं मगर जिले की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। आम दिनों की तरह माह के बीत चुके दिनों की तरह रविवार को भी सड़कों में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जो यातायात और परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं। शहर के सभी मार्ग पर यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को, रोडवेज बसों को, चार पहिया वाहनों को, बिना नम्बर अथवा अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहनों को, बाइक पर बगैर हेलमेट के, बाइक पर निर्धारित दो सवारियों से अधिक लोगों के बैठ कर फर्राटा भरने वालों को देखा जा रहा है। काले शीशे वाले वाहनों और पद नाम लिखे वाहनों की भी यातायात माह में भरमार है। वहीं यातायात माह में भी ओवर लोडिंग पर रोक न लग पाना यातायात पुलिस की सबसे बड़ी नाकामी बनी हुई है।